भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा की अगुआई में टीम दुबई के लिए रवाना हुई । इससे पता चलता है कि बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए नए नियमों का सख्ती से पालन हो रहा है। बीसीसीआई ने 10 नई नीतियों में खिलाड़ियों के साथ ट्रैवल करने की बात कही गई थी। इसमें यह भी कहा गया था कि कोई आपात स्थिति होने पर कोच और मुख्य चयनकर्ता को बताकर खिलाड़ी को इसमें छूट मिल सकती है। हालांकि, टीम एकसाथ रवाना हुई है।
बीसीसीआई की हालिया नीति के अनुरूप, खिलाड़ियों के परिवार इस दौरे पर उनके साथ नहीं होंगे, क्योंकि ये 45 दिनों से कम समय का है। गत चैंपियन पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरुआत करेगा। पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच बांग्लादेश के खिलाफ रावलपिंडी में 27 फरवरी को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा भारत के ग्रुप में अन्य दो टीमें बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं। महामुकाबले से पहले भारत का सामना 20 फरवरी को बांग्लादेश से होगा और पाकिस्तान से भिड़ने के बाद टीम दो मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका हैं। भारत के खेलों के अलावा दोनों ग्रुप के मैच लाहौर, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।