Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

RR की रिटेन प्रकिया में कप्तान संजू सैमसन ने निभाई बड़ी भूमिका, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने सोमवार को कहा कि खिलाड़ियों पर अटूट भरोसे और कप्तान संजू सैमसन के सुझावों ने टीम के अधिकतम छह रिटेंशन को चुनने के फैसले को प्रभावित किया। टीमों के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जमा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर थी।

राहुल द्रविड़ ने जियो सिनेमा से कहा, "हमने फैसला किया है कि हम छह में से छह को रिटेन करेंगे। हम संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन करेंगे। हम इस फैसले पर आए हैं क्योंकि हमें अपनी प्रतिभा पर भरोसा है।"

टीम में संदीप शर्मा को 'अनकैप्ड' खिलाड़ी नियम के तहत बरकरार रखा गया है। टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की इजाजत है और रिटेनेशन के साथ-साथ मेगा नीलामी के लिए कुल मिलाकर 120 करोड़ रुपये का बजट अलॉट किया गया है।