भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई पहुंच चुके हैं।इससे पहले टीम इंडिया के बाकी कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे थे।
भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 19 सितंबर को होना है, जिसके बाद दूसरा टेस्ट कोलकाता में होगा। भारतीय टीम सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।