Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा चेन्नई पहुंच चुके हैं।इससे पहले टीम इंडिया के बाकी कई खिलाड़ी चेन्नई पहुंचे थे।

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच 19 सितंबर को होना है, जिसके बाद दूसरा टेस्ट कोलकाता में होगा। भारतीय टीम सीरीज में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद कर रही है।