आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 8 साल बाद फिर से शुरू होने जा रही है। पिछली बार का चैंपियन पाकिस्तान 1996 के बाद से अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 19 फरवरी से करने जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 15 मैच खेले जाएंगे जिसमें से भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2006 और 2009 में दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है। मौजूदा विश्व चैंपियन, चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में लगातार दो बार खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने हाल के आईसीसी टूर्नामेंटों में अपना दबदबा बनाया है। पिछले तीन प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंटों में से दो में जीत हासिल की है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप और आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने ही जीते थे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य तेज गेंदबाज चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में नए तेज गेंदबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया को जिताना आसान नहीं होगा।
भारत ने पहली बार 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। 2017 तक भारत 8 बार चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले चुका है। 8 बार में से भारत चार बार फाइनल में पहुंचा है लेकिन खिताब दो ही बार जीत पाया है। भारत ने आखिरी बार चैपियंस ट्रॉफी 2013 में धोनी की कप्तानी में जीती थी जबकि 2017 में भारत रनर अप रहा था।
2024 टी20 वर्ल्ड कप में जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी ऊंचा है। इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीरीज जीतने और बल्लेबाजों के फॉर्म हासिल करने से भारत के पास चैपियंस ट्रॉफी के इतिहास में तीन खिताब जीतने वाली पहली टीम बनने का सुनहरा मौका है। ICC चैंपियंस ट्रॉफी को "मिनी वर्ल्ड कप" के तौर पर भी जाना जाता है। इसे आईसीसी ने 1998 में शुरू किया था। पहली चैपियंस ट्रॉफी बांग्लादेश में हुई थी औैर इसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था।