Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

CSK VS DC: चेन्नई को मिली एक और हार, दिल्ली ने लगाई जीत की हैट्रिक

CSK VS DC: आईपीएल 2025 में आज डबल हेडर का दिन है। पहला मैच पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। केएल राहुल ने 77 रन की पारी खेली। पोरेल ने 33 रन की कैमियो पारी खेली। चेन्नई के लिए खलील ने दो विकेट लिया।

183 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम के शुरूआत में जल्दी विकेट गिर गए। बता दें कि रचिन रवींद्र ने 6 गेंद खेलकर 3 रन बनाए और डेवॉन कॉनवे ने महज 13 रन बनाए। तो वहीं कप्तान का बल्ला भी नहीं चला और उन्होंने 5 रन बनाए और आउट हो गए। हालांकि विजय शंकर ने बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी पारी काम न आ सकी, वह 69 रन बनाकर नाबाद रहे। आपको ये भी बता दें कि एमएस धोनी भी अंत तक 30 रन बनाकर नाबाद रहे। इसी तरह सीएसके अपना ये मुकाबला भी हार गई और 20 ओवर में महज 158 रन ही बना सकी। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11...
दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा।

इम्पैक्ट प्लेयरः मुकेश कुमार, करुण नायर, दर्शन नालकंडे, डोनोवान फरेरा, त्रिपुराना विजय।

चेन्नई सुपर किंग्सः रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

इम्पैक्ट प्लेयरः शिवम दुबे, जैमी ओवरटन, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, नाथन एलिस।