दुबई में खेले गए भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बीच रविवार को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और वकीलों के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस दौरान चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बल्ला चलाते नजर आए।
दिल्ली के फ्लड लाइट्स में खेले गए इस मैच में एक तरफ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की टीम- 'CJI XI' थी तो दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड्स एसोसिएशन की टीम 'SCAORA-XI' थी। सीजेआई के साथ सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और वकील भी क्रिकेट के रंग म दिखाई दिए। सभी ने टीम इंडिया जैसी जर्सी भी पहन रखी थी।
मैच CJI XI और SCAORA XI के बीच बराबरी पर समाप्त हुआ। न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित शर्मा को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सीजेआई संजीव खन्ना रहे। जबकि मैन ऑफ द मैच न्यायमूर्ति एम. एम. सुंदरेश बने।
दुबई में भारत-पाकिस्तान के मैच के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीजेआई संजीव खन्ना ने खेला मैच
You may also like

मैं बहुत आभारी और भाग्यशाली हूं... 8 साल बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी पर बोले करूण नायर.

बंद दरवाजों के पीछे होगा India vs India A अभ्यास मैच, BCCI ने प्रसारकों और मीडिया को प्रवेश देने से किया मना.

मराठा रॉयल्स ने टी20 मुंबई लीग का खिताब जीता, मुंबई फाल्कन्स को पांच विकेट से दी मात.

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले भारत लौटे गौतम गंभीर, 'फैमिली इमरजेंसी' बताई जा रही वजह.
