Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

दोनों हाथ से गेंदबाजी... श्रीलंका के लिए पहली बार किसी ने नहीं किया ये कारनामा

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में काफी कुछ देखने को मिला. इनमें से एक था कामिंदु मेंडिस की अनोखी गेंदबाजी. कामिंदु मेंडिस ने गेंदबाजी करते हुए ऐसा करतब दिखाया कि क्रिकेट जगत दंग रह गया. दरअसल, उन्होंने एक ही ओवर में दाएं और बाएं, दोनों हाथ से गेंदबाजी की. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब किसी श्रीलंकाई गेंदबाज ने इस तरह की गेंदबाजी की हो. ऐसा पहले भी हो चुका है.

1996 में भारत, श्रीलंका और पाकिस्तान की संयुक्त मेजबानी में आयोजित वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हसन तिलकरत्ने ने कैंडी में केन्या के खिलाफ मैच में दोनों हाथों से गेंदबाजी की थी. उस वक्त भी क्रिकेट फैंस यह देखकर दंग रह गए थे. यह वही मैच था जिसमें श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 398 रन बनाए थे और अरविंदा डी सिल्वा ने तूफानी शतक लगाया था.

हसन तिलकरत्ने अपने पूरे करियर में सिर्फ 6 वनडे विकेट ही ले पाए. ऐसा इसलिए क्योंकि वह एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे. वे एक अच्छे विकेटकीपर थे. उन्होंने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट और 200 वनडे मैच खेले और बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया.

अब बात करते हैं कामिंदु मेंडिस की. वे एक ऑलराउंडर हैं जिन्होंने श्रीलंका के लिए तीन टेस्ट, सात वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने बल्ले से तो अच्छे रन बनाए हैं लेकिन गेंद से अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन इस बार उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्टाइल से सबको चौंका दिया है.

जब सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, तब कामिंदु मेंडिस सूर्यकुमार यादव को बाएं हाथ से और ऋषभ पंत को दाएं हाथ से गेंदबाजी कर रहे थ. कामिंदु मेंडिस का यह गेंदबाजी स्टाइल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.