Breaking News

UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |   दिल्ली के BJP कार्यकर्ताओं से बोले PM मोदी- AAP के फरेब से ऊब चुके हैं लोग     |   मुंबई: सैफ पर हुए हमले पर बोले एकनाथ शिंदे- किसी बांग्लादेशी को नहीं छोड़ेंगे     |   UP: संभल में मिला एक और प्राचीन कुआं, जामा मस्जिद से दूरी 50 मीटर, खुदाई शुरू     |  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: हाथ में गेंद लगने के बाद फिजियो ने राहुल का इलाज किया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल को शनिवार को नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय हाथ में गेंद लग गई। मेहमान टीम के फिजियो ने उनका इलाज किया।

मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जाएगा। यहीं पर अभ्यास करते हुए राहुल के दाहिने हाथ में चोट लगी। चोट की गंभीरता पर कुछ साफ नहीं है और टीम प्रबंधन ने भी इस बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मेडिकल हेल्प क्यों मांगी।

राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 की औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक दो अर्धशतक लगाए हैं और चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बाद इस सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।