Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर, वेबस्टर सिडनी टेस्ट में डेब्यू करेंगे

ऑस्टेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में ऑल-राउंडर ब्यू वेबस्टर खराब फॉर्म में चल रहे मिशेल मार्श की जगह लेंगे।

तैतीस वर्ष के मार्श चार टेस्ट की सात पारियों में 73 रन ही बना सके हैं। उन्होंने अब तक महज 33 ओवर गेंदबाजी करके तीन विकेट लिए। कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘हमारी टीम में एक बदलाव है। मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे। मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं ।’’

भारत के खिलाफ नवंबर में खेलने वाले 31 वर्ष के वेबस्टर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 148 विकेट लिए और 5247 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया अगर सिडनी टेस्ट जीतता है या ड्रॉ करता है तो वह 2014-15 के बाद पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल कर लेगा। हालांकि, यदि भारत नए साल का टेस्ट जीत जाता है, तो वे ट्रॉफी बरकरार रखेगा और लगातार पांचवीं बार सीरीज जीतकर रिकॉर्ड कायम रखेगा।