Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

टी20 विश्व कप से पहले हुआ बड़ा उलटफेर, नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को दी शिकस्त

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले बड़ा उलटफेर देखने को मिला. नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रनों से हरा दिया. मैच में नीदरलैंड्स ने पहले बैटिंग की और लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका को शिकस्त झेलनी पड़ी. रन चेज़ करते हुए श्रीलंका ऑलआउट हो गई. श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जो बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया और रन चेज करते हुए उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

बता दें कि टी20 विश्व कप से पहले वॉर्मअप मैच खेले जा रहे हैं. श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच भी वॉर्मअप मुकाबला खेला गया. इस मैच में नीदरलैंड्स ने श्रीलंका को 20 रनों से शिकस्त दी. पहले बैटिंग करते हुए नीदरलैंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बोर्ड पर लगाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.5 ओवर में 161 रन पर ऑलआउट हो गई. यह मैच लॉडरहिल में खेला गया था.