Breaking News

ज्यादातर राज्यों में लोगों ने कांग्रेस के लिए 'नो एंट्री' के बोर्ड लगा दिए- पीएम मोदी     |   हरियाणा के लोगों ने 'कमल-कमल' कर दिया: पीएम मोदी     |   कांग्रेस हर तरह से झूठ फैलाने में जुटी थी, जनता ने उनकी एक नहीं सुनी: जेपी नड्डा     |   गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी मुख्यालय पहुंचे     |   हरियाणा का हृदय से आभार, बीजेपी की जीत के बाद पीएम मोदी का ट्वीट     |  

तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश 4 विकेट पर 158 रन... 515 रनों का है टारगेट

IND vs BAN Test 3rd Day: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने चार विकेट पर 158 रन बना लिए थे। भारत ने बांग्लादेश को 515 का टारगेट दिया है। भारत ने ऋषभ पंत के 109 और शुबमन गिल के 119 रन की बदौलत दूसरी पारी 4 विकेट पर 287 रन बनाकार पारी घोषित कर दी थी। 

पहली पारी में शानदार शतक जमाने वाले ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी गेंद से भी अच्छा प्रदर्शन किया। अश्विन अब तक 63 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो 51 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। बांग्लादेश के लिए शादमान इस्लाम ने 35 और जाकिर हसन ने 33 रन बनाए।