Breaking News

साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |   BJP का बंगाल CEO को पत्र, कहा- TMC लगा रही अवैध SIR शिविर     |   X और क्लाउडफ्लेर दुनियाभर में हुए डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे लॉगइन     |  

IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, बारिश से रुका मैच, भारत का स्कोर 37/3

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत को पहले बल्लेबाजी करने को मिली । इस मैच में शुभमन गिल पहली बार वनडे टीम के कप्तान के रूप में उतर रहे हैं। टेस्ट में कप्तानी की शुरुआत के बाद अब उन्हें 50 ओवरफॉर्मेट की भी जिम्मेदारी दी गई है। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने डेब्यू  किया। वहीं कई महीनों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए नजर आए। यह दोनों दिग्गज टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं।