एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच होने वाला है। फैंस के लिए यह लगातार तीसरा संडे है जब उन्हें भारत-पाकिस्तान के बीच का हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत ने अभी तक पाकिस्तान पर 2-0 की बढ़त बना रखी है और दोनों टीम तीसरी बार भिड़ने के लिए तैयार है। अब तक खेले गए दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ एकतरफा तरीके से जीत दर्ज की है और फाइनल में भी उसका पलड़ा भारी नजर आ रहा है। लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से जबकि सुपर-फोर में 6 विकेट से हराया था। पहले मुकाबले में कुलदीप ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान के बल्लेबाजों को पस्त किया था तो दूसरे मुकाबले में अभिषेक ने पाकिस्तान के गेंदबाजों को खूब परेशान किया था। अभिषेक ने इस मुकाबले में केवल 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली थी।
इतना ही नहीं अभिषेक और उप-कप्तान शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 9.5 ओवर में 105 रन जोड़े थे और मैच को पावरप्ले में ही पाकिस्तान से छीन लिया था।। गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए। भारत एशिया कप 2025 में अब तक अजेय है, जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तान को दो हार का सामना करना पड़ा है। भारत की नजर पाकिस्तान के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। अगर आप इस मुकबले को देखना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला रात 8 बजे से शुरू होगा, जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मुकाबले को आप टीवी पर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसकी हिंदी कामेंट्री स्पोर्ट्स टेन-3 चैनल पर देख सकते हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकते हैं। अगर आप फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखना चाहते हैं तो आप इसे डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI)-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन (Pakistan Playing X)- साहिबजादा फरहान, फखर ज़मान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।