Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

INDvsBAN: अश्विन-जाडेजा ने भारत की लड़खड़ाती पारी को संभाला, पहले दिन का स्कोर 339-6

भारत के अनुभवी ऑलराउंडर जोड़ी रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 102) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 86) ने गुरुवार को सातवें विकेट के लिए 195 रनों की नाबाद साझेदारी की। इस पार्टनरशिप ने पहले टेस्ट मैच के शुरुआती दिन लड़खड़ाती भारतीय टीम को संभाल लिया। इससे पहले भारता का स्कोर चार विकेट पर 96 रन था। ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत ने सुबह और लंच के बाद तीन-तीन विकेट गंवाए और चाय तक छह विकेट पर 176 रन बना लिए, जिसमें सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने धैर्य के साथ 56 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती झटके तब लगे जब उसने लगातार चार विकेट गंवा दिए। ये सभी तेज गेंदबाज हसन महमूद का शिकार बने। उन्होंने 58 रन देकर चार विकेट चटकाए।