ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ कुछ यादगार मुकाबलों में इस ऑफ स्पिनर ने उनकी टीम के सामने कड़ी चुनौती पेश की।
अश्विन ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके सभी को चौंका दिया था। अश्विन ने 2011 से 2024 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 टेस्ट मैच में 115 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने एक बार मैच में 10 या इससे ज्यादा विकेट और सात बार पारी में पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया।
स्टार्क ने तीसरा मैच ड्रॉ रहने के बाद एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘वे (अश्विन) भारत में हमेशा हमारी टीम के लिए परेशानी का सबब रहे हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में भी सीरीज में अहम भूमिका निभाई। उनका करियर शानदार रहा। ’’ उन्होंने कहा कि उनके आंकड़े सारी कहानी बयां करते हैं। वे लंबे समय तक भारत के प्रमुख गेंदबाज रहे और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए।
अश्विन हमारे लिए हमेशा परेशानी का सबब रहे: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क
You may also like

IPL 2025: फील्डिंग में गड़बड़ियां बढ़ीं, कैच पकड़ने का स्तर गिरा.

हॉकी इंडिया ने पहलगाम हमले की निंदा की.

IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर रिकॉर्ड में सुधार करने उतरेगा RCB.

SRH vs MI: जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी MI, सामने होगी SRH की चुनौती.
