पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि नियमित टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के शामिल होने से छह दिसंबर से एडिलेड में खेले जाने वाले पिंक बॉल टेस्ट में भारत का आत्मविश्वास बढ़ेगा। खास बातचीत में जडेजा ने कहा, "रोहित शर्मा जहां भी बल्लेबाजी करते हैं, टीम के लिए हमेशा फायदेमंद रहे हैं। उनके टीम में वापस आने से निश्चित रूप से भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा। वो लीडर हैं। जब टीम नीचे जा रही थी, तब वो लीडर के रूप में खड़े थे और अब जब टीम ऊपर जा रही है, तो वो लीडर के रूप में फिर से मौजूद होंगे।''
जब के. एल. राहुल और रोहित से पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद दूसरे टेस्ट में उनके खेल के बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे पास इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि टीम अभी क्या सोच रही है। इस पर कोई विचार नहीं है कि किसे किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।" जडेजा ने गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल का बचाव किया।
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आप उन दोनों के साथ अन्याय कर रहे हैं। अगर आप लोगों को उनकी कोचिंग के आधार पर या जिस भी तरीके से देखा जा रहा है, उसके आधार पर आंकना शुरू कर देंगे, तो लोगों का मूल्यांकन करने के लिए ये बहुत कम समय है। मुझे नहीं लगता कि ये उसे आंकने का समय है। ये वो समय है जब हमें उसका आनंद लेना चाहिए।"
14वें फिक्की टर्फ एंड स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2024 में बतौर मेहमान आए जडेजा ने कहा कि पिछले कुछ सालों में इस आयोजन ने खेल को समाज के अलग-अलग पहलुओं से रुचि पैदा करने का मौका दिया है। उन्होंने कहा, "ये 14वां एडशिन है और इसे सालों तक आगे बढ़ाने का श्रेय आयोजन समिति को जाता है। खेल को कभी उस तरह नहीं देखा जाता था जैसा अब देखा जाता है। 14 साल पहले, खेलों में उतनी रुचि नहीं थी।"