क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर ने डॉ. (कैप्टन) के थिमप्पैया मेमोरियल टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। मेजबान कर्नाटक पर गोवा की पारी और 189 रन की मैच विजेता नौ विकेट की जीत में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार भूमिका निभाई।
महान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने मैच की दोनों पारियों में कुल 26.3 ओवर में 87 रन देकर 9 विकेट लिए। पहली पारी में, कर्नाटक 36.5 ओवर में 103 रन पर सिमट गया, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट लिए।
जवाब में गोवा ने अभिनव तेजराना (109) के शतक और मंथन खुटकर के 69 रन की मदद से 413 रन का मजबूत स्कोर बनाया। दूसरी पारी में, केएससीए इलेवन काफी बेहतर थी, 30.4 ओवर में 121 रन पर आउट हो गई, जबकि अर्जुन ने 13.3 ओवर में 46 रन देकर 4 विकेट लिए।
अर्जुन ने अब तक सीनियर स्तर पर तीन प्रारूपों में 49 मैच खेले हैं जिनमें 68 विकेट लिए हैं। 13 प्रथम श्रेणी खेलों में उन्होंने 21 विकेट लिए हैं।