Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

भारतीय टीम के ग्रुप मैचों के बाद रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और आवेश टीम से होंगे रिलीज

रिजर्व सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान को आज आयरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच के बाद रिलीज कर दिया जाएगा। 

दोनों खिलाड़ी बतौर रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ थे। बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड के साथ चार रिजर्व खिलाड़ी भी चुने थे जिनमें रिंकू सिंह और खलील अहमद के साथ गिल और आवेश खान भी थे।

टीम प्रबंधन सुपर एट में चार स्टैंडबाय (वैकल्पिक खिलाड़ी) को ले जाने की जरूरत नहीं समझ रहा है। ऐसे में केवल रिंकू सिंह और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ही टीम के साथ होंगे।

गिल और आवेश को टीम से अलग करने का फैसला बहुत सीधा है। कप्तान रोहित शर्मा या स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अगर चोटिल होते हैं तो टीम के पास यशस्वी जायसवाल का विकल्प है, ऐसे में चौथे सलामी बल्लेबाज की जरूरत नहीं है।

गिल ने न्यूयॉर्क में ज्यादा बल्लेबाजी अभ्यास भी नहीं किया जबकि रिंकू ने नेट सत्र में काफी समय दिया। रिंकू के पास मध्यक्रम में किसी भी खिलाड़ी की जगह लेने की क्षमता है।

टीम प्रबंधन का मानना है कि तीन तेज गेंदबाज के साथ हार्दिक पंड्या और दुबे की मौजूदगी के कारण आवेश की जरूरत नहीं है और ऐसी किसी हालात से निपटने के लिए खलील का विकल्प मौजूद रहेगा।