Breaking News

ईरान के बंदरगाह पर हुए भीषण धमाके में 4 चार लोगों की मौत, 500 से अधिक घायल     |   अटारी बॉर्डर से आज 75 पाकिस्तानी नागरिक वापस लौटे और 335 भारतीय स्वदेश पहुंचे     |   ईरान: बंदरगाह पर हुए धमाके में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हुई     |   उत्तर कोरियाई सैनिकों ने कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों के खिलाफ युद्ध लड़ा: रूस     |   पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल, अनंतनाग में 175 लोग हिरासत में लिए गए     |  

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के बाद वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान की हार तय ?

PAK VS NZ: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर फहीम अशरफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली एक और सीरीज हार के लिए निरंतरता की कमी को जिम्मेदार ठहराया है। न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम को दूसरे वनडे मैच में भी 84 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी उसकी हार तय हो गई।

इससे पहले पाकिस्तान को सलमान आगा की कप्तानी में टी20 सीरीज में भी 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे वनडे में फहीम अशरफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 80 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली।

अशरफ ने कहा कि शुरुआत में हालात मुश्किल थे और फिर नई गेंद के सामने बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल साबित हुआ। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच शनिवार को खेला जाएगा।