Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

AUS vs PAK: पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार, 7 ओवरों में पलटा मैच

AUS vs PAK: पाकिस्तान की टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया था। तो वहीं अब दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले ही मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम की कंगारू गेंदबाजों को सामने हवा निकल गई। पहले टी20 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

7 ओवरों में पलटा मैच
पाकिस्तान के बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहे. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि पाकिस्तान टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पाकिस्तान की टीम 7 ओवर में 9 विकेट पर महज 64 रन बना सकी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से आसान जीत दर्ज की.

ग्लेन मैक्सवेल की शानदार पारी 
इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. ऑस्ट्रेलिया ने ग्लेन मैक्सवेल के 19 गेंदों पर खेली गई 43 और मार्कस स्टोइनिस के 7 गेंदों पर बनाए गए नाबाद 21 रन के दम पर 7 ओवर में 93 रन का स्कोर खड़ा किया. टिम डेविड ने 10 रन का योगदान दिया. ओपनरा मैकगर्क 9 और मैथ्यू शॉट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट चटकाए जबकि नसीम शाह और हारिस रउफ ने एक एक विकेट लिया. सीरीज का दूसरा टी20 मैच 16 नवंबर को सिडनी में खेला जाएगा.