Breaking News

जमालुद्दीन उर्फ छांगुर की 10 प्रॉपर्टी ED करेगी कुर्क     |   बिहार के 10 जिलों में वज्रपात से 19 लोगों की मौत     |   J-K के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की     |   बिहार: वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चंदन मिश्रा की हत्या की गई- SSP पटना     |   असम: राहुल गांधी के बयान से ग्वालपाड़ा में भड़की हिंसा- सीएम हिमंता     |  

3 ओवर 51 रन... भारत ने टेस्ट मैच में सबसे तेज 100 और 50 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 और 100 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया। भारत ने तीसरे ओवर में ही 50 रन पूरे कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाई है। भारत के ओपनिंग बल्‍लेबाज रोहित और जयसवाल ने ये कारनामा तीसरे ओवर में हासिल किया।

इससे पहले ये रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम था। जिन्होंने 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 4.2 ओवर में फिफ्टी पूरी की थी।

साथ ही इंडिया दस ओवर में 100 रन पूरे कर टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे फास्‍ट शतक बनाने वाली टीम भी बन गई है। भारत ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज 100 रन बनाए थे। तब भारत ने 12.2 ओवर में 100 रन बनाए थे। भारत ने तब श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा था। श्रीलंका ने 13.1 ओवर में बांग्लादेश के खिलाफ ही सबसे तेज 100 रन बनाने का कृतिमान साल 2001 में किया था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने 233 रन बनाए थे। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में धमाकेदार शुरुआत की। रोहित शर्मा ने टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने 3 छक्के और 1 चौका की मदद से 11 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने कमाल कर दिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक जमाया।