रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार वह कर दिखाया, जिसका इंतजार उसके करोड़ों फैंस सालों से कर रहे थे। RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। 3 जून 2025 को खेले गए फाइनल मुकाबले में RCB ने 191 रन का लक्ष्य देकर पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया और अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिताब जीत लिया।
जैसे ही टीम ने जीत दर्ज की, विराट कोहली की आंखों से आंसू छलक पड़े। ये सिर्फ खुशी के आंसू नहीं थे, बल्कि 18 साल के संघर्ष, उम्मीद और समर्पण का नतीजा भी थे। मैच के बाद विराट कोहली ने भावुक होते हुए कहा, "मैंने इस टीम को अपना सब कुछ दिया है अपना जुनून, अपनी मेहनत। यह जीत सिर्फ हमारी नहीं है, बल्कि हर उस इंसान की है, जो सालों से इस टीम के साथ खड़ा रहा।"
फाइनल में RCB के गेंदबाज क्रुणाल पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट झटके और उन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" का पुरस्कार मिला। उन्होंने इससे पहले 2017 में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल फाइनल में यह सम्मान जीता था और अब वे यह पुरस्कार दो बार पाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
मैच के बाद विराट कोहली ने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को मंच पर बुलाया और उनके साथ ट्रॉफी उठाई। यह पल RCB के फैंस के लिए बेहद खास था, क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम के लिए वर्षों तक अहम योगदान दिया है। RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद बेंगलुरु में जश्न का माहौल था। पूरे शहर में पटाखे फूटे, फैंस सड़कों पर उतर आए और "Ee Sala Cup Namdu" के नारे गूंज उठे। RCB की यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी की नहीं, बल्कि यह भरोसे, जुनून और इंतजार की भी जीत है।