भारतीय टीम के उप-कप्तान हार्दिक पंड्या ने कहा कि वे तनावपूर्ण हालात में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। वे उन पलों का लुत्फ उठाते हैं। ये काम हर कोई नहीं करता। पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आखिरी ओवर फेंका और 16 रन बचाकर भारत को दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाया।
विराट कोहली की चतुराई और रोहित शर्मा की प्रेरक कप्तानी की वजह से भारत का 11 साल तक खिताब का इंतजार खत्म हुआ। टीम ने उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पांड्या ने कहा कि वे टी20 वर्ल्ड कप से पहले के कुछ मुश्किल महीनों के बाद चमकने का मौके मिलनने पर कॉन्फिडेंट थे। पांड्या ने वर्ल्ड कप में 144 रन बनाए और 11 विकेट लिए। इनमें फाइनल में 20 रन देकर तीन विकेट लेना भी शामिल है।