Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

19 July को पेश होगी Tata Curvv कूपे SUV, जानें क्‍या होगी खासियत

देश की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors की ओर से जल्‍द ही नई एसयूवी के तौर पर Tata Curvv को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले कंपनी इस एसयूवी को पेश करने की तैयारी कर चुकी है। 19 जुलाई को पेश होने वाली इस कूपे एसयूवी में किस तरह के फीचर्स को दिया जा सकता है। हम इस खबर में बता रहे हैं।

टाटा की ओर से कर्व एसयूवी को 19 जुलाई 2024 को पेश किया जाएगा। इस एसयूवी के प्रोडक्‍शन रेडी वर्जन को कंपनी ने फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी में पहली बार दिखाया था। जिसके बाद अब इसे पेश करने की तैयारी की जा रही है।

टीजर के मुताबिक इसमें रोटरी डायल, सिटी, स्‍पोर्ट्स और ईको जैसे तीन ड्राइडिंग मोड्स, पैडल शिफ्टर्स, कनेक्टिड लाइट्स, एलईडी लाइट्स, फॉग लैंप, ADAS जैसे फीचर्स को दिया जाएगा।

कंपनी की ओर से इसे 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ लाया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प भी दिए जाएंगे। आईसीई वर्जन के साथ ही इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी लॉन्‍च किया जाएगा। जिससे इसे करीब 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकेगा।