Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

शेयर बाजार लगातार छठे कारोबारी सत्र में फायदे में रहा, बिहार चुनाव के नतीजों का असर

Stock Market: शेयर बाजार में सोमवार को तेजी रही। कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों का असर बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिला। लगातार छठे कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 388 अंक चढ़कर 84 हजार 951 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 103 अंक बढ़कर 26 हजार 13 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में इटरनल, मारुति सुजुकी इंडिया, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा फायदे में रहे। टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और टाटा स्टील सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

क्षेत्रीय स्तर पर लगभग सभी सूचकांक फायदे में रहे। इनमें ऑटो, बैंक और आईटी शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी। एशियाई बाजारों में, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग, चीन का शंघाई कंपोजिट और जापान का निक्केई नुकसान में, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी फायदे में बंद हुआ।

यूरोप के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने लगातार पांचवें दिन शुद्ध बिकवाली की। उन्होंने शुक्रवार को चार हजार 968 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।