Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

बेंचमार्क इक्विटी में थमा गिरावट का सिलसिला, सेंसेक्स-निफ्टी चार दिन बाद बढ़त के साथ बंद

Stock Market: बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को गिरावट का सिलसिला थम गया और वे बढ़त के साथ बंद हुए। गिरावट का सिलसिला चार दिन से जारी था। बढ़त की वजह टेक्नोलॉजी और आईटी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी थी। फिर भी बाजार में सतर्कता का माहौल बना रहा। निवेशक शुक्रवार को मौद्रिक नीति के ब्याज दरों पर रिजर्व बैंक के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। 

30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 158 अंक चढ़कर 85 हजार 265 पर, जबकि 50 शेयर वाला एनएसई निफ्टी 47 अंक बढ़कर 26 हजार 33 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, एचसीएल टेक और भारती एयरटेल सबसे ज्यादा फायदे में रहे। मारुति सुजुकी, इटरनल लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन और भारतीय स्टेट बैंक को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।

क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, रियल्टी, एफएमसीजी और दूरसंचार शेयरों ने बाजार को रफ्तार दी। बिजली, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, पूंजीगत सामान और धातु शेयरों में नरमी रही। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग फायदे में, जबकि सियोल का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान के साथ बंद हुए।

यूरोप के बाजार गुरुवार को सकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को बिकवाली का सिलसिला जारी रखा और करीब 3 हजार 207 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।