Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा; निफ्टी 243 अंक लुढ़का

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में सुधार हुआ लेकिन दोपहर की शुरुआत में ये 434 अंक गिरकर 77,019.28 पर था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मिडिल क्लास के लिए आयकर कटौती का ऐलान किया। इसके बाद उपभोग-आधारित क्षेत्रों के कई शेयरों ने खरीददारी आकर्षित की।

ब्लू स्टार के शेयर 13.17 फीसदी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स 7.73 फीसदी, हैवेल्स इंडिया (5.74 फीसदी), वोल्टास (5.11 फीसदी), आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (3.38 फीसदी), व्हर्लपूल (3.30 फीसदी) और टाइटन (1.81 प्रतिशत) के शेयर बीएसई पर चढ़े। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2.47 फीसदी उछलकर 59,283.06 पर पहुंच गया।