Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा; निफ्टी 243 अंक लुढ़का

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में सुधार हुआ लेकिन दोपहर की शुरुआत में ये 434 अंक गिरकर 77,019.28 पर था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मिडिल क्लास के लिए आयकर कटौती का ऐलान किया। इसके बाद उपभोग-आधारित क्षेत्रों के कई शेयरों ने खरीददारी आकर्षित की।

ब्लू स्टार के शेयर 13.17 फीसदी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स 7.73 फीसदी, हैवेल्स इंडिया (5.74 फीसदी), वोल्टास (5.11 फीसदी), आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (3.38 फीसदी), व्हर्लपूल (3.30 फीसदी) और टाइटन (1.81 प्रतिशत) के शेयर बीएसई पर चढ़े। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2.47 फीसदी उछलकर 59,283.06 पर पहुंच गया।