Breaking News

दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब', 12 निगरानी केंद्रों ने 'गंभीर' AQI दर्ज किया     |   मॉस्को: विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की     |   साबरमती जेल में बंद ISKP आतंकी को कैदियों ने पीटा     |   पंजाब में 5 आईपीएस अधिकारियों का तबादला     |   अमेरिका से भारत लाया जा रहा लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में है आरोपी     |  

शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूटा; निफ्टी 243 अंक लुढ़का

बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 731.91 अंक की गिरावट के साथ 76,774.05 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 243 अंक फिसलकर 23,239.15 अंक पर रहा। हालांकि, बाद में सेंसेक्स में सुधार हुआ लेकिन दोपहर की शुरुआत में ये 434 अंक गिरकर 77,019.28 पर था।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को मिडिल क्लास के लिए आयकर कटौती का ऐलान किया। इसके बाद उपभोग-आधारित क्षेत्रों के कई शेयरों ने खरीददारी आकर्षित की।

ब्लू स्टार के शेयर 13.17 फीसदी, क्रॉम्पटन ग्रीव्स 7.73 फीसदी, हैवेल्स इंडिया (5.74 फीसदी), वोल्टास (5.11 फीसदी), आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल (3.38 फीसदी), व्हर्लपूल (3.30 फीसदी) और टाइटन (1.81 प्रतिशत) के शेयर बीएसई पर चढ़े। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 2.47 फीसदी उछलकर 59,283.06 पर पहुंच गया।