सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात के वडोदरा जिले के वाघोडिया तालुका के एक गांव का रहने वाला निकला है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि धमकी देने वाला शख्स 26 साल का मयंक पांड्या है। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने उसे वडोदरा से खोज निकाला। उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है और जांच में शामिल होने को कहा गया है। असल में, सोमवार को वर्ली में परिवहन विभाग के नंबर पर एक धमकी भरा मैसेज आया था। इसमें एक अज्ञात शख्स ने अभिनेता सलमान खान को जान से मारने और उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही थी। इसके बाद वर्ली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वडोदरा के एसपी रोहन आनंद ने बताया कि तकनीकी तरीके से जानकारी निकालकर मयंक को ट्रैक किया गया। उसकी मानसिक हालत को देखते हुए फिलहाल उसे नोटिस देकर जांच में शामिल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए दी धमकी, मयंक पांड्या का सच आया सामने
पुलिस की जांच में सामने आया है कि मयंक पांड्या मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक नहीं है और वह इलाज करवा रहा है। पुलिस ने बताया कि जब मयंक के मोबाइल फोन और उसके व्यवहार पर नजर रखी गई, तो पता चला कि वह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है और फेमस होने की चाह में उसने यह हरकत की। मुंबई पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है। गौर करने वाली बात ये है कि सलमान खान को इससे पहले भी कई बार धमकियां मिल चुकी हैं।
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया था कि सलमान खान उनकी हिट लिस्ट में शामिल थे। इतना ही नहीं, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े शूटरों ने भी कई बार मुंबई में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की नजर रखी हुई थी। हालांकि, सलमान की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की वजह से वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके।
सलमान खान की सुरक्षा में और भी बढ़ोतरी, पिछले साल भी मिल चुकी हैं कई धमकियां
पिछले साल अप्रैल में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी, जिसमें करीब 5 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। कुछ महीनों बाद ही उनके करीबी और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी। इतना ही नहीं, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक टीवी इंटरव्यू में यहां तक कह दिया था कि उसका जीवन का एक ही मकसद है, सलमान खान को जान से मारना। 12 नवंबर, 2023 को मुंबई पुलिस ने सलमान को धमकी भरे मैसेज भेजने के आरोप में 24 साल के एक युवक सोहेल पाशा को कर्नाटक से गिरफ्तार किया था। इन सब घटनाओं के बाद से सलमान खान के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है। उनके गैलेक्सी अपार्टमेंट में उस बालकनी पर बुलेटप्रूफ ग्लास भी लगाया गया है, जहां से वह अपने फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करते हैं। फिलहाल, सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उनके घर के आसपास हाई अलर्ट और स्पेशल सिक्योरिटी तैनात की गई है।