Breaking News

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आठ नक्सलियों ने किया सरेंडर     |   JDU ने मणिपुर में वीरेंद्र सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया, NDA से अलग होने का जारी किया था लेटर     |   खनौरी बॉर्डर पर सरकारी डॉक्टरों ने किसान नेता डल्लेवाल के पास ड्यूटी करने से मना किया     |   UP के शामली एनकाउंटर में घायल हुए STF के इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान मौत     |   AAP ने 10 सालों से गरीबों को नहीं देखा, अब झूठे वादे कर रहे: PM मोदी     |  

दिल्ली में बजा चुनावी बिगुल, पांच फरवरी को मतदान और आठ को होगी मतगणना

देश की राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती तीन दिन बाद आठ फरवरी को की जाएगी। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू की।

निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया, दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को कहा कि वोटर लिस्ट में किसी भी तरह की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं है क्योंकि इसमें नाम जोड़ने या हटाने के लिए सख्त प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने के हर चरण में सभी राजनैतिक दलों को पूरी जानकारी दी जाती है और आपत्ति करने का मौका भी दिया जाता है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि "करीब-करीब 70 स्टेप ऐसे हैं जिसमें इलेक्टोरल रोल, चुनावी प्रक्रिया, ईवीएम, पोलिंग स्टेशन, फॉर्म 17सी, काउंटिंग जिसमें पॉलिटिकल पार्टीज और कैंडीडेट कंटीन्यूअसली हमारे साथ रहते हैं।"

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को उनकी कविताओं के लिए भी जाना जाता है। चुनाव आयोग और चुनाव प्रक्रिया पर उठाए गए सवालों के जवाब देने के लिए उन्होंने शायरी का इस्तेमाल किया। उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा, "सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है। आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है। क्या पता कल हम हो ना हो, जवाब तो बनता है।"

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि "आज इन सभी सवालों की पूरी इज्जत रखते हुए हम सभी का जवाब देंगे एक-एक करके और अगर इसको मैं कुछ शायराना अंदाज में कह सकता तो ऐसे कहता- सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, सब सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलमबंद जवाब देते रहे, आज रूबरू भी बनता है, क्या पता कल हम हो ना हो, आज जवाब तो बनता है, आज जवाब तो बनता है।"