Thursday, June 8, 2023

श्रीनगर में होगा 2 दिन का कर्फ्यू।



साल 2019 में 5 अगस्त  को जम्मू कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा  प्रदान करने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया था। और अब उसकी पहली वर्षगांठ पर श्रीनगर में 2  दिन यानी 4 और 5 अगस्त का कर्फ्यू लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी का कहना है कि श्रीनगर के पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुख्ता जानकारी मिली है कि अलगाववादी और पाकिस्तान प्रायोजित समूह पांच अगस्त को काला दिवस के रूप में मनाने, हिंसा और प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। माना जा रहा है इन  प्रदर्शनों से कोविड-19 अनलॉक की दिशा में किए गए कार्यों के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है। आदेश में यह भी कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के बीच जरूरी सामान लेने के लिए बाहर जाने की इजाजत होगी।

you may also like