- by Vinti Mishra
- 09-Aug-2022
Loading
उत्तर प्रदेश की वाराणसी जेल में बंद माफिया डॉन बृजेश सिंह को 21 साल पूराने केस में जमानत मिल गई है. बता दें कि बृजेश को गाजीपुर के उसरी चट्टी कांड में हाई कोर्ट की सिंगल बेंच ने राहत दी है.
दरअसल साल 2001 में तत्कालीन मऊ विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमले के आरोप में बृजेश सिंह जेल में बंद हैं. जिसमेम उन्होंने तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर जानलेवा हमला कर दिया था. बृजेश साल 2009 से ही वाराणसी जेल में बंद हैं। मोहम्मदाबाद थाने के उसरी चट्टी कांड में 3 लोगों की मौत हो गई थी. मुख्तार ने बृजेश और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी.
बृजेश के वकील सूरज सिंह ने गुरुवार को मामले में अपनी दलीलें रखीं, जिसके बाद कोर्ट में जस्टिस अरविंद मिश्रा की बेंच ने जमानत अर्जी मंजूर कर दी. वहीं कोर्ट की तरफ से इस मामले में बृजेश की पहली अर्जी खारिज कर दी गई थी. जानकारी के अनुसार इस बार बृजेश के खिलाफ दर्ज अधिकांश मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है.