- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
नए साल की शुरुआत में सरकार प्रशासनिक फेरबदल करने जा रही है । इस दौरान शासन स्तर पर कई अधिकारियों के प्रभार बदलने के साथ कुछ जिलों के जिलाधिकारी भी बदले जा सकते हैं।
शासन स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल का खाका तैयार किया जा रहा है। इस दौरान कुछ अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है । जनवरी के पहले सप्ताह में तबादला आदेश जारी होने की संभावना है।
हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी बदले जाने की संभावना जताई जा रही है। हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी अभी कुछ माह पहले ही तैनात हुए हैं, लेकिन वे हटाए जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने निजी कारणों से हटने का अनुरोध किया है।
वहीं, ऊधमसिंह नगर में लंबे समय से तैनात जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को शासन में लाया जा सकता है। इन दोनों जिलों के जिलाधिकारी बनने के लिए कई अफसर कतार में हैं, जो अपने स्तर पर लाबिंग में जुटे हुए हैं।
इसके अलावा विकास प्राधिकारणों में तैनात कुछ अफसरों को भी बदला जा सकता है। उच्च स्तर पर अधिकारियों की कमी को देखते हुए कुछ प्रभारी सचिवों की जिम्मेदारी बढ़ाई जा सकती है।