- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
मंगलवार को देहरादून में कांग्रेसियों ने जल संस्थान पहुंचकर मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा और मलिन बस्तियों का सीवर कनेक्शन चार्ज कम करने की मांग की।
इस दौरान कांग्रेसियों ने मांग की कि जल निगम द्वारा राजपुर रोड विधान सभा में जिन स्थानों पर सीवर लाइन डालने का काम पूरा नहीं हुआ है , वहां सीवर लाइन का काम जल्द पूरा किया जाए।
साथ ही जिन क्षेत्रों में सीवर लाइन कनेक्शन मेनलाइन से नहीं जुड़ पाये हैं उन्हें जोड़ने की भी मांग कांग्रेसियों ने जल संस्थान ने की है.. जिससे क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिल सके ।
कांग्रेसियों ने कहा कि खुड़बुड़ा मोहल्ला, शिवाजी मार्ग जैसी मलिन बस्तियों के तहत आने वाले इलाकों में गरीब परिवार सीवर कनेक्शन के ज्यादा चार्ज देने में असमर्थ हैं । इसलिए सीवर कनेक्शन चार्ज कम करने की मांग कांग्रेसियों ने की है।
इस दौरान पूर्व विधायक राजकुमार और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।