- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
देहरादून सचिवालय में आग लगने से हड़कंप मच गया।
उत्तराखंड सचिवालय में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब न्याय विभाग के कमरे में निजी सचिव संजय कुमार सिंह के ऑफिस में आग लग गयी।
घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। अचानक आग लगने से सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। हालांकि, फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते एसी में आग लग गई थी और एसी ब्लास्ट हो गया था।
इस दौरान पूरे सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।