- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
अयोध्या में 6 दिसंबर 1992 को बाबरी के विवादित ढांचे को गिराए जाने के मामले में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुनाएगी… इस मामले में कुल 49 आरोपी थे जिसमें से 17 आरोपियों की मौत हो चुकी है… ऐसे में बाकी बचे सभी 32 मुख्य आरोपियों पर फ़ैसला आएगा…
कोर्ट ने सभी 32 आरोपियों को फ़ैसले के दिन सुनवाई में व्यक्तिगत तौर पर शामिल होने को कहा है. इस मामले में मुख्य आरोपियों में बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार, राम विलास वेदांती, ब्रज भूषण शरण सिंह आदि शामिल हैं…. इनके अलावा महंत नृत्य गोपाल दास, चम्पत राय, साध्वी ऋतम्भरा, महंत धरमदास भी मुख्य आरोपियों में शामिल हैं… जज एसके यादव सुबह 10.30 बजे कोर्ट पहुंचेंगे और उसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।