- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
देहरादून के FRI से सटे बाजावाला इलाके में सोमवार रात दो गुलदार के घुसने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही ग्रामिणों में अफरा-तफरी मच गयी। गुलदार को भगाने के लिए ग्रामिणों ने बहुत प्रयास करे। पटाखे फोड़ने और शोरगुल मचाने के बाद भी गुलदारों पर कोई असर पड़ता नही दिखा। हालांकि करीब दो घंटे की कोशिश के बाद गुलदार खुद जंगल में वापस चले गए।
इसी पर वन अधिकारी राजीव धीमान ने बताया कि गुलदारों को पकड़ने के लिए ट्रैप कैमरे के साथ ही तीन पिंजड़े लगाए गए हैं। और विभागीय टीम भी रात में गश्त कर रही है।