Thursday, June 8, 2023

ऑनलाइन गेम के जरिए लखपति बना पौड़ी का युवा



ऑनलाइन क्रिकेट ऐप क्रिकेट प्रेमियों को अपने सपने सच करने का मौका दे रहे हैं। कुछ दिन पहले भी माय 11 सर्किल नाम के ऐप पर अपनी टीम बनाकर खेलने वाले गैरसैंण के दर्शन सिंह ने एक करोड़ रुपये जीते थे। अब इसी ऑनलाइन गेम ने पौड़ी के एक युवा को भी लखपति बनाया है।

पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले मुकेश ने माय 11 सर्किल प्रतियोगिता में 4 लाख रुपये की धनराशि के साथ एक आई फोन जीता है। कल तक सामान्य सी जिंदगी जीने वाले मुकेश आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया हैं। मुकेश नया बस अड्डा क्षेत्र में रहता हैं। क्रिकेट में रुचि होने की बजह से मुकेश को क्रिकेट से जुड़ी जानकारियां जुटाने का शौक है। इसी शौक ने उसे आईपीएल से संबंधित ऑनलाइन कांटेस्ट में 4 लाख रुपये की धनराशि जीता दी। क्रिकेट के खेल में रुचि होने के चलते मुकेश ने इस खेल में अपनी किस्मत आजमाई। जिसका नतीजा ये रहा कि उसने चार लाख की धनराशि के साथ एक मोबाइल फोन जीत लिया।

you may also like