- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
डीएवी पीजी कॉलेज ने अपनी दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट के अनुसार 78 प्रतिशत से कम अंक वाले छात्रों को बीएससी पीसएम में एडमिशन नही मिलेगा। सोमवार को कॉलेज ने दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर इस बात की जानकारी दी। इसके तहत चयनित छात्रों को 3 अक्टूबर तक एडमिशन का मौका मिलेगा।
बीएससी पीसीएम में सामान्य की कटऑफ 78.80 प्रतिशत, ओबीसी की 74.40 प्रतिशत, एससी की 57.60 प्रतिशत, एसटी की 73.80 प्रतिशत रही। बीएससी पीएमएस में सामान्य की कटऑफ 64.20 प्रतिशत, ओबीसी की 58.20 प्रतिशत, एसटी की 50.80 प्रतिशत रही। बीएससी सीबीजेड में सामान्य की कटऑफ 70 प्रतिशत, ओबीसी की 65.80 प्रतिशत, एससी की 56.80 प्रतिशत, एसटी की 60 प्रतिशत रही।
बाकी कोर्स की बात करे तो डीएवी में बीए प्रथम वर्ष की सामान्य कटऑफ 66.60 प्रतिशत, ओबीसी की 60 प्रतिशत, एससी की 54.60 प्रतिशत, एसटी की 63.20 प्रतिशत रही। बीकॉम में सामान्य की कटऑफ 69.80 प्रतिशत, ओबीसी की 52.60 प्रतिशत, एससी की 40 प्रतिशत, एसटी की 47.80 प्रतिशत रही।
बता दें कि मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जा चुकी है। इसी के साथ मीडिया प्रभारी डॉ. हरिओम शंकर ने बताया कि एडमिशन केवल ऑनलाइन ही होंगे।