- by Anamika Samrat
- 04-Jun-2023
Loading
गुजरात के वडोदरा में सोमवार देर रात एक निर्माणाधीन इमारत के गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा वडोदरा के बावामनपुरा इलाके में हुआ। वडोदरा के अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग की ओर से मलबा हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक इमारत के मलबे में अभी भी छह लोगों के फंसे हो सकते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इमारत करीब तीन दशक पुरानी है, इन दिनों इसके जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा था। स्थानीय प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार अग्निशमन सेवा के 30 कर्मचारी मौके पर हैं। हादसे में घायल हुए दो लोगों को शहर के एसएसजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।