- by Gaurav Sharma
- 26-Jan-2023
Loading
अल्मोड़ा जनपद के द्वाराहाट विकास खंड में आज सुबह डंपर खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि घटना में चालक गिरीश पांडे की डंपर के नीचे आकर मौके पर ही मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने इस शव को बाहर निकाला। द्वाराहाट पुलिस निरीक्षक अजय साह ने बताया कि डंपर संख्या UK19 CA8874 वेतलाघाट से रेता लेकर दूनागिरी की ओर जा रहा था, गगास के पास वाहन के संतुलन खोने पर गाड़ी खाई में गिर गयी। बताया जा रहा है कि मृतक 38 वर्षीय चालक गिरीश पांडे ट्रक मालिक भी था। वह रीठा गांव बेतालघाट निवासी था।
बता दें कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत चिकित्सालय भेज दिया गया है। साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भी दे दी है।