Monday, June 5, 2023

उत्तराखंड शासन में IPS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर



उत्तराखंड शासन स्तर से आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किये गए. साथ ही कुछ आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है. बागेश्वर में खाली चल रहे एसपी पर पर मणिकांत मिश्रा को तैनाती दी गई है. बता दें इससे पहले बागेश्वर एसपी रचिता जुयाल को राज्यपाल का एडीसी बनाया गया था. तब से ये पद खाली चल रहा था.

  • आईपीएस वी. मुरुगेशन को पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय देहरादून के साथ अतिरिक्त प्रभारी अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • आईपीएस अजय प्रकाश अंशुमन को पुलिस महानिदेशक दूरसंचार और महा निरीक्षक कारागार के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना और सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है.
  • आईपीएस मणिकांत मिश्रा को पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर देहरादून से पुलिस अधीक्षक बागेश्वर बनाया गया है.
  • पीपीएस चंद्रमोहन को अपर पुलिस अधीक्षक सतर्कता मुख्यालय देहरादून से अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी सेक्टर देहरादून बनाया गया है

you may also like