Monday, June 5, 2023

दिल्‍ली में आज से खुल सकेंगे जिम और योगा सेंटर



राजधानी दिल्ली में सोमवार यानी आज से जिम और योगा सेंटर खुल सकेंगे. केंद्र सरकार की ओर से जारी की गई अनलॉक- 4.0 की गाइडलाइंस के अनुसार दिल्ली सरकार ने औपचारिक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार, जिम और योग संस्थान को तुरंत प्रभाव से खोलने की इजाजत दी गई है, लेकिन इस दौरान इन्हें केंद्र सरकार की तरफ से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को लागू करना होगा.दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, जिम और योग सेंटर के अलावा साप्ताहिक बाजार को भी 30 सितंबर तक खोलने की इजाजत दी गई है.14 सितंबर से 30 सितंबर तक सभी 3 नगर निगमों/एनडीएमसी/दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड में एक जोन में एक दिन एक साप्ताहिक बाजार खुलेगा.दिल्ली में करीब आज से 5500 जिम खुल जाएंगे. इसके अलावा जिम और योगा सेंटर को लेकर एसओपी भी जारी कर दी गई है. वही एसओपी के मुताबिक, जिम के अंदर प्रत्येक 4 वर्ग मीटर में एक ही व्यक्ति रहेगा. यही नहीं, जिम करने वाले व्यक्ति को कम से कम प्रत्येक 20 सेकेंड पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना होगा. वहीं, जिम के अंदर लगी मशीनें 6-6 फीट की दूरी पर हों। यह बात संचालक को यह सुनिश्चित करनी होगी. वही जिम के अंदर फेस मास्क लगाना जरूरी है.

https://twitter.com/ANI/status/1305198086738894848?s=20

 

you may also like