Thursday, June 8, 2023

अनुराग कश्यप के बर्थडे पर ट्रेंड हो रहा ये हैशटैग



फिल्म मेकर अनुराग कश्यप गुरुवार उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए यूजर्स ने उन्हें चरसी अनुराग के नाम से संबोधित किया और इसी के चलते दिनभर ‘चरसी अनुराग’ का हैशटैग ट्विटर पर जबरदस्त ट्रेंड में रहा। 48 साल के हुए अनुराग ने इस ट्रेंड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “उफ्फ इतना चरसी प्यार..काश कि होश में भी इतना ही प्यार मिले आप सबसे. आापके हैश टैग हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग के लिए शुक्रिया।”

 

https://twitter.com/anuragkashyap72/status/1303774039085690882?s=20

इस दिन एक यूजर्स ने फिल्मकार को विश करते हुए लिखा, “हैप्पी ड्रग्स डे टू अनुराग. हैश टैग हैप्पी बर्थडे चरसी अनुराग.” किसी और ने लिखा, “उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामना जो चरसी लोगों और ड्रग पेडलर्स अपना समर्थन देते हैं। “इस ट्रेंड का चलन बीते कल से शुरू हुआ, जब अनुराग ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मैनेजर संग हुए व्हाट्सअप चैट की तस्वीर साझा की और इसमें उन्होंने सुशांत का जिक्र एक समस्याग्रस्त शख्स के तौर पर किया और बताया कि इसी के चलते वह उनके साथ काम करना नहीं चाहते थे।

you may also like