- by Gaurav Sharma
- 16-May-2022
Loading
हरभजन सिंह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाने जाते हैं और उनकी ये झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई देती है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक मॉडर्न थाली शेयर की है जिसे देख लोगों के चेहरे से मुस्कान गायब नहीं हो रही है।हरभजन की इस मॉडर्न थाली में व्यंजनों के साथ एक और चीज को खास जगह दी गई है और वो है स्मार्टफोन। हरभजन द्वारा शेयर किए गए इस मजेदार फोटो का लोग खूब आनंद ले रहे हैं।
हरभजन सिंह ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ”’मॉडर्न थाली’ में मोबाइल के लिए भी जगह. अपनी ऑर्डर कर लो।” साथ ही उन्होंने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया।
इस पोस्ट को उन्होंने 10 सितंबर के दोपहर में शेयर किया था। लोगों को यह फोटो काफी फनी लगी। एक यूजर ने लिखा, ‘यह वर्तमान दुनिया की एक वास्तविक समस्या के लिए सबसे अच्छा समाधान है’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह थाली मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट है।’