Monday, June 5, 2023

युपी में 13 IPS अफसरों का तबादला, 8 जिलों के बदले गए कप्तान



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरुवार देर शाम 8 जिलों के कप्तान समेत 13 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इस तबादलों में हरदोई, कानपुर देहात, रायबरेली, हमीरपुर, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, खीरी, कुशीनगर समेत आठ जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. इसी कड़ी में आर्थिक अपराध अनुसंधान में तैनात आनंद राव कुलकर्णी को उन्नाव का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.तो वही उन्नाव में रहे रोहन पी कनय को हटाकर पीएसी प्रयागराज भेजा गया है. हरदोई में एसपी अमित कुमार प्रथम अब यूपी 112 में एसपी होंगे. कानपुर देहात में एसपी के पद पर तैनात अनुराग वत्स को हरदोई का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है.

 

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1304160048856391681?s=20

 

you may also like