- by Pooja
- 08-Jun-2023
Loading
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर बुधवार रात लाइट बुझा कर रौशनी की गई. बेरोजगारी पर रात 9 बज कर 9 मिनट पर पर आवाज उठाने का आह्वान किया गया था।
कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने #9बजे 9मिनट के साथ लिखा, ”देश के युवाओं को रोजगार चाहिए. उनकी रूकी हुई भर्तियों की ज्वाइनिंग, परीक्षाओं की डेट, नई नौकरियों की नोटिफिकेशन, सही भर्ती प्रक्रिया और ज्यादा से ज्यादा नौकरियां चाहिए. इसके बदले सरकार कोरे भाषण, लाठियां और उपेक्षा देती है. आखिर कब तक
अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल यादव के साथ अपने आवास की बत्तियों को बुझाकर मोमबत्ती जलाई. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा था मुट्ठियां जब बंध जाती हैं नौजवानों की, नींद उड़ जाती है ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों’ की सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, आज आने वाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया. सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया. आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियां जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे
उधर सपा अध्यक्ष के आह्वान पर प्रदेश के कई जिलों में कार्यकर्ताओं ने घरों और पार्टी दफ्तरों की बत्तियां बुझाकर मोमबत्तियां जलाईं. साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की