Monday, June 5, 2023

24 घंटे में जवाब नही दिया तो खो बैठेंगी कंगना अपना ऑफिस!



सुशांत मामले में कंगना और शिव सेना नेता संजय राउत के बीच जुबानी जंग के बाद अब एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाल ही में BMC ने एक्ट्रेस के पाली हिल वाले ऑफिस पर सरप्राइज विजिट की। उन्होंने कंगना रनौत के खिलाफ नोटिस जारी कर कहा कि ऑफिस के निर्माण में करीब उल्लंघन किए गए हैं। BMC इस बारे में 24 घंटे के अंदर उनसे जवाब चाहती है। अगर एक्ट्रेस जवाब नहीं देती हैं तो ऑफिस के उन हिस्सों पर बुलडोजर चलाये जाने ऑडर पास हुए है। बता दें कि BMC द्वारा Municipal corporation act के Section 354a तहत यह नोटिस जारी किया गया है। एक्ट्रेस के ऑफिस स्टाफ ने BMC का यह नोटिस लेने से इनकार कर दिया है। ऐसे में BMC गेट पर इसे चिप्का कर चली गई है।

कंगना रनौत का इस बात पर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है। हालांकि इससे पहले, सोमवार को एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें BMC के अधिकारी ऑफिस के अंदर नजर आ रहे थे। उन्होंने लिखा, ‘बीएमसी जबरदस्ती मेरे ऑफिस के अंदर घुसी है और वह मेरे ऑफिस के निर्माण का इंस्पेक्शन कर रही है। किसी भी समय वह इसे तोड़ सकती है।’

इसके बाद कंगना ने अपने बचाव में ट्वीट किया था, ‘मेरे पास सभी कागज हैं और बीएमसी की परमिशन भी। मैंने अपनी प्रॉपर्टी में कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है। बीएमसी को स्ट्रक्चर प्लान भेजना चाहिए यह दिखाने के लिए कहां गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन हुआ है, वह भी नोटिस के साथ। लेकिन उन्होंने आज मेरे ऑफिस पर रेड मारी, बिना किसी नोटिस के और कल वह सब कुछ ध्वस्त कर देगी।’

you may also like