Monday, June 5, 2023

SSR Case: बयानों को लेकर लगातार पलटी मार रहीं रिया चक्रवर्ती



सुशांत राजपूत की मौत के मामले में कथित ड्रग्स एंगल को लेकर चल रही जांच के सिलसिले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती मंगलवार को लगातार तीसरे दिन नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के सामने पेश हुई. आज पहली बार रिया ने ड्रग्स लेने की बात कूबल की है. इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है. यही नहीं रिया ने एनसीबी को उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी. अब एनसीबी ड्रग्स केस में सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स समेत 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा.

इससे पहले सोमवार को एनसीबी ने 8 घंटे पूछताछ की थी. तब रिया ने कहा था कि उन्होंने कभी ड्रग्स का सेवन नहीं किया है. सुशांत को लेकर उन्होंने कई अहम खुलासे किए थे. रिया ने एनसीबी को दिए अपने बयान में कहा कि सुशांत सिंह 2016 से ही ड्रग्स का सेवन करते थे. फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग के दौरान से भी उन्होंने ड्रग्स का सेवन किया था. रिया ने बताया था कि वह सुशांत के कहने पर ड्रग्स मंगाया करती थी. उन्होंने खुद के ड्रग्स लेने की बात से इनकार किया. हालांकि उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह सिगरेट और शराब पीती थी.

you may also like