- by Pooja
- 05-Jun-2023
Loading
सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा को एनडीपीएस कोर्ट ने नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो (एनसीबी) की रिमांड पर भेज दिया है. दोनों 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर रहेंगे. जबकि ड्रग डीलर कैजान इब्राहिम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इस बीच एनसीबी की टीम आज सुबह रिया के घर पहुंची और रिया को समन जारी किया. हालांकि एनसीबी की टीम के साथ रिया नहीं गई हैं और माना जा रहा है कि वो पूछताछ के लिए खुद से जाएंगी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एनसीबी ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है।
बीते दिन पहले NCB ने रिया चक्रवती के भाई शॉविक और कथित डीलर के बीच ड्रग्स का खुलासा किया है। अब NCB की टीम ने रिया चक्रवती को घर जाकर उन्हें दिया समन। शौविक और सैमुअल गिरफ्तारी के बाद अब एनसीबी की तलवार रिया पर लटक रही है. रिया को आज सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए NCB ऑफिस बुलाया गया है