Monday, June 5, 2023

राहुल का सरकार पर तंज 



एक तरफ देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामले और दूसरी तरफ पेट्रोल की कीमत सरकार बड़ा रही है। लगातार 6 दिन पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी  ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि महंगा पेट्रोल और बढ़ते दाम, जनता को लूटे सरकार खुलेआम। महंगाई बढ़ने पर राहुल गांधी की ओर से लगातार सरकार को घेरा जा रहा है।  

पेट्रोल के दाम लगातार 6 दिन से बढ़ रहे है जबकि डीजल का रेट ज्यों का त्यों है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 81.73 रुपये, 83.24 रुपये, 88.39 रुपये और 84.73 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हालांकि, चारों महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 73.56 रुपये, 77.06 रुपये, 80.11 रुपये और 78.86 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बनी हुई है। 

you may also like